Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

17 June 2017

हिंदी व्याकरण प्रश्नोतरी 16 जून 2017

Q.1"अवनि" का विलोम शब्द है :-
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) आसमान
B) आकाश
C) अम्बर✔
D) गगन

Q.2 वह मानसिक स्थिति जब किसी अमंगल की घटना होने की बात मन में हो -
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) अपेक्षा
B) आशंका
C) शंका✔
D) संभावना


Q.3 वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
HP Exams Adda 16 जून 2017
(A) प्रत्येक देशवासियों को✔
(B) देश की सेवा में
(C) तन, मन, धन अर्पण करना चाहिए।
(D)कोई त्रुटि नहीं

Q.4 अंगूठी का नग होना का अर्थ है-
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) बहुत सुन्दर
B) छिपा हुआ
C) बहुत प्रिय
D) अनुरूप जोड़ा होना✔

Q.5 दिल पक जाना का अर्थ है-
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) अच्छा लगना
B) प्रेम न होना
C) अत्यन्त पीड़ित होना✔
D) कष्ट पहुँचना.

Q.6 अंतर के पट खोलना का अर्थ है-
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) प्रशंसा करना
B) भेद खोलना
C) विवेक से काम लेना✔
D) अपमानित करना

Q.7 शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) जुगुप्सा
B) क्रोध
C) शोक
D) निर्वेद✔

Q.8 मात्राएँ कितनी प्रकार के होतीे है?
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) दो
B) तीन✔
C) पाँच
D)सात

Q.9 कवि बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि है ?
(A) करुण
(B) भक्ति
(C) श्रृंगार✔
(D) वीर

Q.10 प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?
HP Exams Adda 16 जून 2017
A) तालु
B) ओष्ठ✔
C) कण्ठ
D) दन्त

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.