प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।
Q.1 थिरोट जल विद्युत परियोजना हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) सिरमौर
B) सोलन
C) लाहुल स्पीति✔
D) शिमला
Q.2 हाल ही में हुए शिमला नगर निगम चुनाव में नए महापौर के लिए किसे चुना गया ?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) विप्लव ठाकुर
B) विमला कश्यप
C) विद्या स्टोक्स
D) कुसुम सदरेट✔
Q.3 हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन केंद्र है ?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) ज्योरी (शिमला)
B) नित्थर (कुल्लू)
C) लरी ( लाहौल स्पीति)✔
D) ताल (हमीरपुर)
Q.4 निम्न में से किस शहर में मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह की मोम की प्रतिमा स्थापित की गयी है ?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) शिमला
B) सोलन
C) मण्डी✔
D) धर्मशाला
Q.5 हिमाचल प्रदेश के कितने स्थान स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हैं?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) 2✔
B) 1
C) 3
D) 4
Q.6 हिमाचल की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष कौन हैं?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) विप्लव ठाकुर
B) विद्या स्टोक्स✔
C) एस चक्रवर्ती
D) इनमें से कोई नहीं
Q.7 हिमाचल प्रदेश का वह कौन सा जिला है जिसे 'हिमाचल की आर्थिक राजधानी' के रूप में जाना जाता है?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) मण्डी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) सोलन✔
Q.8 भारतीय संघ में विलय होने
वाली पहली हिमाचली रियासत
कौन सी थी ?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) गुलेर
B) ठियोग✔
C) जसवां
D) नालागढ़
Q.9 ‘सोयी हुई या ज़मीन पर
लेटी हुई नारी’ आकृति के समान हिमाचल की कौन सी झील मानी जाती है?
HP Exams Adda 29 जून 2017
A)रेणुका✔
B) रिवालसर
C) गोविन्द सागर
D) पराशर
Q.10 हिमाचल के मोहम्मद रफ़ी' के नाम से विख्यात
एकमात्र पहाड़ी कलाकार का नाम है-
HP Exams Adda 29 जून 2017
A) डॉ0 कृष्ण लाल✔
B) करनैल सिंह राणा
C) संजीव सिंह राणा
D) कश्मीर सिंह