Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

14 January 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-JAN-02

Q.1 शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा✔
(B) क्रियाशीलता पर जोर
(C) खेल की शिक्षा
(D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन

Q.2 खेल माध्यम से शिक्षा क्या है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) मनोवैज्ञानिक है✔
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है

Q.3 छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना✔
(B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना
(C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना
(D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना



Q.4 भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) वार्तालाप करना✔
(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(C) अखबार पढ़ना
(D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना

Q.5 किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे✔
(B) जो अगली परीक्षा में आने वाला
(C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे
(D) जो सीधा सटीक हो

Q.6 पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) छात्रों के परिवेश का
(B) पाठ्य-सामग्री का
(C) शिक्षा के उद्देश्यों का✔
(D) शिक्षण विधियों का

Q.7 बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) छात्रों की अभिरुचि
(B) छात्रों की क्षमता
(C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार
(D) उपरोक्त तीनों✔

Q.8 निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
(B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
(C) यह अर्जित की जा सकती है✔
(D) यह जन्मजात होती है

Q.9 बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है✔
(B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
(C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
(D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं

Q.10 शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-02
(A) छात्रों का सतत मूल्यांकन✔
(B) पाठ्यक्रम में संशोधन
(C) अध्यापकों का उच्च वेतन
(D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.