Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

17 January 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-JAN-03

Q.1 लार्ड मैकाले ने शिक्षा सम्बन्धी अपनी सिफारिश कब की थी ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) 1882
(B) 1835✔
(C) 1885
(D) 1909

Q.2 निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा प्रश्न समस्या प्रधान है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) यदि पृथ्वी पर सारी वनस्पति नष्ट हो जाए तो क्या होगा ?✔
(B) औरंगजेब की मराठा नीति के क्या परिणाम निकले ?
(C) सूती कपड़े किस वस्तु से बनते हैं ?

(D) गुजरात में खाद्यान्नों की मुख्य फसल कौन-सी है ?

Q.3 निम्नलिखित में से किस विद्वान का कहना है कि 'खेल बालक की जन्मजात स्वाभाविक प्रवृति है ' ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) स्टर्न
(B) मैकडूगल✔
(C) नन
(D) वैलवटाइन

Q.4 छात्रों को पहले कोई सामान्य नियम बताकर उसके बाद उस नियम के उदाहरण देकर नियम की पुष्टि करने की विधि को ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) निगमन विधि कहतें हैं✔
(B) संश्लेषण से विश्लेषण की विधि कहते हैं
(C) अनुभव से तर्क की विधि कहते हैं
(D) आगमन विधि कहते हैं

Q.5 प्रश्नों से छात्रों की मानसिक क्रिया जागृत होनी चाहिए, यह उक्ति किस विद्वान की है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) राइबर्न
(B) पिन्सेन्ट
(C) रेमॉण्ट✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6 किसी पाठ को पढ़ाने में शिक्षक को सबसे अधिक प्रश्न किस चरण में पूछना चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) प्रस्तावना चरण में
(B) पुनरावृत्ति चरण में
(C) विकास चरण में✔
(D) इनमें से कोई नहीं6

Q.7 एक अच्छी पाठ योजना में सबसे अधिक समय दिया जाना चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) भूमिका को
(B) छात्रों की शंकाओं के निवारण को
(C) विषय के प्रस्तुतीकरण को✔
(D) गृह कार्य को

Q.8 भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है, इस प्रणाली से छात्रों में ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) निरीक्षण के गुण का विकास होता है
(B) सोचने के गुण का विकास होता है
(C) परीक्षण के गुण का विकास होता है
(D) ये सभी✔

Q.9 'प्रत्येक छात्र की शिक्षा का सर्वोत्तम भाग वही है, जो उसने स्वयं प्राप्त किया है', यह कथन किसका है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) वाल्टर स्कॉट✔
(B) रूसो
(C) डब्ल्यू. एम. राइबन.
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 प्रोजेक्ट कार्य का उद्देश्य छात्रों में ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-03
(A) तथ्यों को व्यवहार में लाने की क्षमता पैदा करना है
(B) समस्या-समाधान में प्रवीणता प्रदान करना है
(C) खोज की इच्छा जागृत करना है
(D) सृजनात्मक योग्यताओं को प्रोत्साहित करना है✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.