Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 February 2018

Teaching Aptitude Quiz -PSY-FEB-01

Q.1 सामाजिक समायोजन का कठिन काल कहा जाता है ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) बाल्यावस्था के बाद के चरण को
(B) पूर्व किशोरावस्था को लड़कियों एवं लड़कों दोनों के संदर्भ में✔
(C) किशोरावस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं


Q.2 कक्षा के बच्चों को स्वाधीन अध्ययन प्रॉजेक्ट देना एक उदाहरण है?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) खोज विधि का✔
(B) प्रेरणा विधि का
(C) स्वाध्याय विधि का
(D) प्रॉजेक्ट विधि का

Q.3 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01

(A) सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना, यह काम शिक्षा कर हर स्तर पर होगा✔
(B) शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना
(C) शिक्षा द्वारा समान अवसर देना
(D) शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना

Q.4 अध्यापक का वास्तविक लाभ तब होगा, जब शिक्षक गृहकार्य की नियमित जाँच करें और ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) छात्रों को तद्नुसार अंक दें
(B) छात्रों को उनकी गलतियां का रिकार्ड रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके मां-बाप के सामने रिकॉर्ड पेश कर सकें
(C) छात्रों को उनकी गलतियां बताता रहें✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5 आयु वर्ग के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु कौन-सा कार्यक्रम है ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम
(B) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन✔
(C) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड
(D) नवोदय विद्यालय

Q.6 निम्न में से कौन-सा अवरोध संप्रेषण के लिए ज्यादा बड़ी रुकावट है?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) भौतिक अवरोध
(B) संवेगात्मक अवरोध✔
(C) अन्तः क्रिया संबंधी अवरोध
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7 सामूहिक संचार की प्रमुख परिसीमा यह है कि ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) यह बहुत महंगा होता है
(B) सफलता ज्यादातर प्रस्तुत कर्ता पर निर्भर करती है
(C) संदेश प्रस्तुत करने के लिए अधिक समय की जरूरत होती है
(D) फीडबैंक प्रणाली कमजोर होती है✔

Q.8 किस शैली के शिक्षण को आधुनिक युग में उत्तम माना जाता है ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) आदर्शवादी शिक्षण
(B) प्रयोगात्मक शिक्षण
(C) व्यक्तिगत भिन्नता पर आधारित मनोवैज्ञानिक शिक्षण✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9 शिक्षक आचार संहिता है ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) शिक्षण कार्यों की सरकारी दस्तावेज
(B) शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली पुस्तिका
(C) शिक्षकों के मानक व्यवहारों की सूचक पुस्तिका✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 एक कुशल प्रधानाचार्य के लिए आवश्यक है ?
HP Exams Adda-PSY-FEB-01
(A) छात्रों व अभिभावकों से अच्छे सम्बन्ध
(B) अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध
(C) मानवीय गुणों से भरपूर व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता✔
(D) कड़ा व्यवहार

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.