Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

12 February 2018

Teaching Aptitude Quiz -PSY-FEB-03

Q.1 कक्षा-शिक्षण की संश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है✔
(C) तर्कशक्ति का पूरा प्रयोग करता है
(D) सक्रिय भागीदार नहीं बन पाता

Q.2 शिक्षा के क्षेत्र में रूसो के योगदान महत्वपूर्ण हैं, निम्नलिखित में कौन-सा योगदान उसका नहीं है ?
(A) बाल केन्द्रित शिक्षा
(B) शिक्षा में अध्यापक की केन्द्रीय भूमिका✔
(C) पाठ्यचर्या सुधार
(D) शिक्षा में खेल-कूद का महत्व

Q.3 मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03

(A) संवेदनशील होते हैं✔
(B) अनुशासनहीन होते हैं
(C) शक्तिशाली होते हैं
(D) निष्ठावान होते हैं

Q.4 यदि स्कूल में बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता होने वाली हो, तो आप कुछ बच्चों के लिए ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) भाषण लिखकर देंगे
(B) भाषण लिखने की विधि बतायेंगे
(C) भाषण का अभ्यास कराएंगे
(D) भाषण के लिए वे कहां से सामग्री लें इसका मार्गदर्शन करेंगे✔

Q.5 वर्तमान शिक्षा पद्धति सामान्यत ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) रोजगार उन्मुख नहीं है
(B) आमतौर से किताबी है
(C) हाथ से काम करने का अभ्यास नहीं कराती
(D) ये सभी✔

Q.6 शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि का आधार है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) कक्षा की व्यवस्था ठीक रखने का सिद्धांत
(B) विद्यार्थियों की प्रतिभा का मूल्यांकन का सिद्धांत
(C) करके सीखने का सिद्धांत✔
(D) विश्लेषण क्षमता के लिए विकास का सिद्धांत

Q.7 छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें
(B) परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये✔
(C) नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए
(D) नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए

Q.8 छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भावना को विकसित करने के लिए आपको ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाना चाहिए
(B) खेल से सर्वांगीण विकास होता है, बतलाना
(C) खेल के पाठ को अवश्य पढाना चाहिए
(D) छात्रों के साथ खेलना चाहिए✔

Q.9 आक्रमक आवेगों को सभ्य सामाजिक क्रियाओं में लगाना ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) समाजीकरण कहलाता है
(B) बौद्धिक औचित्य कहलाता है
(C) उदात्तीकरण कहलाता है✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 पठन-पाठन विधि के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण पर अध्यापक को सबसे अधिक समय देना चाहिए ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-03
(A) तैयारी
(B) सामान्यीकरण
(C) तुलना
(D) प्रस्तुतीकरण✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.