Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 February 2018

Teaching Aptitude Quiz -PSY-FEB-04

Q.1 शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) कर्मठता
(B) भाषण देने में निपुणता
(C) अध्ययनशीलता✔
(D) ये सभी

 Q.2 एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) सक्रिय भाग लेंगे✔
(B) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
(C) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
(D) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे

Q.3 आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) बालक में आत्मविश्वास पैदा करना है✔
(B) बालक को बुराइयों से बचाना है

(C) बालक को ज्ञान देना है
(D) ये सभी

Q.4 पाठ्य में नैतिक शिक्षा के शामिल करने के विषय में आपका क्या विचार है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) यह छात्रों के चरित्र के विकास के लिए लाभकारी हो सकती है✔
(B) इसका कोई लाभ नहीं है
(C) यह छात्रों पर एक बोझमात्र है
(D) नैतिक शिक्षा केवल पुस्तकों द्वारा नहीं दी जा सकती

Q.5 एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास
(B) विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना
(C) समय का सदुपयोग
(D) ये सभी✔

Q.6 बच्चों के पढ़ाई के प्रति गम्भीर न होने का कारण है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) जीवन के स्पष्ट लक्ष्य का अभाव
(B) शिक्षा के द्वारा उन्हें पुष्ट-पोषण न मिलना
(C) अशिक्षित पारिवारिक परिवेश
(D) A और B दोनों✔

Q.7 आप कक्षा में पढ़ा रही हैं, उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ?
(A) तुरन्त उनके पास चल देंगी
(B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी✔
(C) एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी
(D) स्पष्ट मना कर देंगी

Q.8 आप शिक्षण व्यवसाय को क्यों अपनाना चाहते हैं ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) आत्म संतुष्टि के लिए
(B) अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए
(C) छात्रों के साथ नए-नए अनुभव प्राप्त करने के लिए✔
(D) सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए

Q.9 अध्यापक का प्रमुख दायित्व है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) नियमित रूप से समय पर स्कूल आना
(B) स्कूल के कार्यों में सहयोग देना
(C) नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाना
(D) बच्चों के विकास पर समुचित ध्यान देना✔

Q.10 अध्यापक के किस व्यवहार का छत्रों पर सर्वाधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है ?
HP Exams Adda -PSY-FEB-04
(A) अध्यापक का कक्षा में देर से आना छात्रों को परीक्षा में कम अंक देना
(B) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार
(C) छात्रों की छोटी-छोटी बातों पर दण्ड देना
(D) अध्यापक का कुछ छात्रों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.