Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 March 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-MAR-01

Q.1 वयोवृद्ध बंगाली फिल्म अभिनेत्री और पद्मश्री पुरस्कार विजेता का नाम बताइए जिनका हाल में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
HP Exams Adda
(a) नम्रता सेन
(b) रूचि सेन गुप्ता
(c) प्रिया भट्टाचार्य
(d) सुप्रिया देवी✔

Q.2 ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 में, कैरोलिन वोज़्नियाकी ने महिला एकल के फाइनल में ____________ को हराया है.
HP Exams Adda
(a) क्रिस्टिना म्लाडेनोविक
(b) सिमोना हेलप✔
(c) रॉबर्ट फराह
(d) तिमिया बाबस

Q.3 अंगोला की राजधानी है-
HP Exams Adda

(a) नासाउ
(b) वियना
(c) लुआंडा✔
(d) येरेवान

Q.4 60 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में, ______________ को 'सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म' से सम्मानित किया गया है.
HP Exams Adda
(a) La La Land
(b) The Defiant Ones✔
(c) Divide
(d) Tonite

Q.5 60 वीं वार्षिक ग्रेमी अवार्ड्स हाल ही में न्यूयॉर्क शहर, यूएसए में आयोजित किए गए थे. समारोह का मेजबान कौन था?
HP Exams Adda
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) जेम्स कोर्डन✔
(c) नील पैट्रिक हैरिस
(d) एलेन डिजेनरेस

Q.6 विश्व नंबर 1 ताइ जू यिंग ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स का ख़िताब जीता. वह किस देश से सम्बंधित है?
HP Exams Adda
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) ताइवान✔
(d) जापान

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा देश मार्च 2018 में अनौपचारिक WTO मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा?
HP Exams Adda
(a) स्विट्जरलैंड
(b) अमेरीका
(c) चीन
(d) भारत✔

Q.8 किस राज्य में, आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (एपीजीवीबी) ने अपना पहला डेस्कटॉप एटीएम शुरू किया है?
HP Exams Adda
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना✔
(c) ओडिशा
(d) केरल

Q.9 ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 में, रोजर फेडरर ने पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में मारिन सिलीक को हराया. मारिन सिलीक किस देश से है?
HP Exams Adda
(a) क्रोएशिया✔
(b) रोमानिया
(c) डेनमार्क
(d) हंगरी

Q.10 निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'शक्ति' ऐप का शुभारंभ किया है?
HP Exams Adda
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश✔
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.