Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

8 March 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-MAR-01

Q.1 शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) शिक्षण समय में कमी
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना✔
(C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना
(D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना

Q.2 किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) रूसो
(B) प्लेटो✔
(C) एडलर
(D) बटलर

Q.3 किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल

(B) हर्बर्ट✔
(C) प्लेटो
(D) कमीनियम

Q.4 अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे
(B) वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए
(C) दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ल✔े
(D) स्कूल भर में उसकी चर्चा हो

Q.5 किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) इंग्लैण्ड
(B) इटली
(C) जर्मनी✔
(D) फ्रांस

Q.6 भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(C) अखबार पढ़ना
(D) वार्तालाप करना✔

Q.7 छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A)अध्यापक के उपदेशों की
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की✔
(C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की
(D) धार्मिक शिक्षा की

Q.8 निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) भ्रमण विधि✔
(B) प्रॉजेक्ट विधि
(C) भाषण विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि

Q.9 नर्सरी स्कूलों की शुरुआत किसने की थी ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) डाल्टन
(B) जान डेवी
(C) फ्रोबेल✔
(D) एनी बेसेंट

Q.10 शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व 'अभिरुचि' है, यह विचार किसका था ?
HP Exams Adda-PSY-MAR-01
(A) रूसो
(B) मरिया मान्टेसरी
(C) मैकडूगल
(D) टी. पी. नन✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.