Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 July 2018

Teaching Aptitude Quiz-PSY-JULY-27

1. अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) उसकी नौकरी है
(B) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
(C) छात्रों का विश्वास है
(D) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है


2. अच्छा अध्यापक वह है जो ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो


3. शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) लोकतंत्र मजबूत होता है
(B) अन्धविश्वास में कमी आती है

(C) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
(D) ये सभी


4. आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) अजनबी की तरह
(B) उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
(C) बहुत गम्भीर होकर
(D) मित्रों की तरह


5. शिक्षण क्या है ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) एक कौशल
(B) एक कला
(C) एक क्रिया मात्र
(D) एक तपस्या


6. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
(B) छात्र केन्द्रित हो
(C) रोजगार केन्द्रित हो
(D) समाज केन्द्रित हो


7. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) प्रधानाचार्य का
(B) शिक्षकों का
(C) सरकार का
(D) शिक्षाविदों का


8. शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) उनके प्रधानाचार्य
(B) उनके शिष्य
(C) समाज के सम्भ्रांत लोग
(D) विशेषज्ञ


9. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
(B) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
(C) छात्रों को साक्षर बनाना
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास


10. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JULY-27
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को
(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) A और B दोनो

Answer Key
1.C
2.B
3.D
4.C
5.A
6.B
7.B
8.B
9.D
10.D

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.