Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 December 2018

सामान्य ग्यान Quiz-54

1. किस कमीशन की सिफारिश पर पंजाब और हरियाणा राज्य बनाए गए थे
(a)  धार आयोग
(b)  दास आयोग
(c)  शाह आयोग✅
(d)  महाजन आयोग

2. लावणी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) महाराष्ट्र✅
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

3. किस शहर को विश्व के चमड़े के शहर के रूप में भी जाना जाता है?
(a) कानपुर✅
(b) रांची

(c) लखनऊ
(d) लुधियाना

4. भारत का पहला फास्ट ब्रीडर न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन सा था?
(a) ज़ेरलिना
(b) अप्सरा
(c) पूर्णिमा-I
(d) कामिनी✅

5. राज्यसभा में कौन सा बिल शुरू नहीं किया जा सकता है?
(a)  संवैधानिक संशोधन विधेयक
(b) साधारण विधेयक
(c)  मौलिक विधेयक
(d) धन विधेयक✅

6. क्षमता के अनुसार भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है?
(a) राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(b) नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(c) तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन✅
(d) मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन

7. निम्नलिखित में से कौन सी रवींद्रनाथ टैगोर की कृति नहीं है??
(a) गीतांजली
(b) चित्रांगदा
(c) कोर्ट डांसर
(d) कपाल कुंडला✅

8. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य किसे बनाया गया है?
(a) प्रत्येक महाद्वीप से एक प्रतिनिधि
(b) द्वितीय विश्व युद्ध में सहयोगी बलों की पांच प्रमुख शक्तियां✅
(c) प्रारंभिक संविधान में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली द्वारा चुने गए पांच सदस्य
(d) संयुक्त राष्ट्र को वित्त पोषित करने वाले सदस्य

9. डेनमार्क की संसद का क्या नाम है?
(a) Shora
(b) Tsogdu
(c) Narodno Subranie
(d) Folketing✅

10. कौन सा जल निकाय निकोबार द्वीपसमूह से अंडमान द्वीप समूह को अलग करता है?
(a) पाक स्ट्रेट
(b) मन्नार की खाड़ी
(c)  नौ डिग्री चैनल
(d)  दस डिग्री चैनल✅

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.