Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 December 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-55 (Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में ओपेक की 175वीं बैठक संपन्न हुई थी-
HP Exams Adda
(a) ऑस्ट्रिया ✔
(b) स्विट्जरलैंड
(c) जर्मनी
(d) सऊदी अरब

Q.2 ‘मिस्टर सुप्रानेशनल, 2018’ का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda
(a) राजीव नौटियाल
(b) प्रथमेश मौलिंगकर ✔
(c) राजीव अरोड़ा
(d) पराग अग्रवाल

Q.3 यूरोप की शीर्ष 5 लीग में 400 गोल करने वाले विश्व के पहले फुटबॉल खिलाड़ी (फुटबॉलर) कौन हैं?
HP Exams Adda
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो✔
(c) नेमार
(d) गोंजालो अरोयो मोरेनो

Q.4 किसे सर्वश्रेष्ठ महिला संसदीय (राज्य सभा) पुरस्कार, 2018 के लिए चुना गया?
HP Exams Adda
(a) अनुप्रिया पटेल
(b) हेमामालिनी

(c) हरसिमरत कौर
(d) कनिमोझी ✔


Q.5 21 अक्टूबर, 2018 को संपन्न एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन, 2018 में पुरुष वर्ग का विजेता कौन रहा?
HP Exams Adda
(a) एंडमलाक बेलिहु✔
(b) डेनियल किपचुंबा
(c) डल्यूइड किपचोगे
(d) लेमी बरहानु हायलि

Q.6 हाल ही में कौन-सा देश नवंबर, 2018 में द्रवित प्राकृतिक गैस (LNG) का सबसे बड़ा निर्यातक देश बना?
HP Exams Adda
(a) ऑस्ट्रेलिया ✔
(b) कतर
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.7 हाल ही किस भारतीय ने स्वदेश निर्मित परमाणु ऊर्जा इकाई ने 941 दिन तक बिना रुके और लगातार काम करते रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है?
HP Exams Adda
(a) कलपक्कम
(b) काकरापार
(c) कुडनकुलम
(d) कैगा (Unit-1)✔

Q.8 हाल ही में किस देश को ‘द फाइनेंसियल एक्सशन टॉस्क फोर्स’ (एफएटीएफ) का 38वां सदस्य बनाया गया है?
HP Exams Adda
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) ईरान
(d) इस्राइल ✔

Q.9 हाल ही में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता डेनिस डेनमार्क ओपन, 2018 के महिला एकल वर्ग का खिताब चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग ने किसे पराजित कर जीता?
HP Exams Adda
(a) पी.वी. सिंधु
(b) साइना नेहवाल✔
(c) कैरोलिना मारिन
(d) चेन यूफेइ

Q.10 निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली से संबंधित डाक टिकट जारी किया गया?
HP Exams Adda
(a) यूएनडीपी
(b) यूएनपीए✔
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) पीस कीपिंग मिशन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.