Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 January 2019

Current Affairs Quiz-1902

Q.1 जनवरी, 2019 में अफ्रीका कप (फुटबॉल), 2019 की मेजबानी किस देश को प्रदान किया गया?
HP Exams Adda-CA-1902
(a) कैमरून
(b) मिस्र ✔
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) घाना

Q.2 वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो✔
(c) सुनील छेत्री
(d) मोहम्मद सलाह

Q.3 हाल ही में हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्केल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। वे किस देश से खेलते थे? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका ✔

Q.4 08 जनवरी, 2019 को सेनेगल में आयोजित समारोह में एआइटीईओ (AITEO) फेडरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल (CAF) अवॉर्ड्स, 2018 प्रदान किया गया। इसमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Year) का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) मोहम्मद सलाह ✔
(b) अनीस ब्रदी
(c) सादियो माने
(d) पियरे एमेरिक-आउबामेयांग

Q.5 भारत में हाल ही में एलिजा (Enzyme-linked immune sorbent assay) किट्स जारी किया गया। यह किट्स ग्लैंडर्स रोग के साथ अन्य किस रोग की जांच के लिए उपयुक्त है? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) गोनेरिया
(b) एच.आई.वी.

(c) घोड़ों के संक्रामक खून की कमी रोग हेतु ✔
(d) ल्यूकीमिया

Q.6 07 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश और किन राज्यों के बीच अंतरराज्यीय परिवहन समझौता हस्ताक्षरित हुआ? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) जम्मू और कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश ✔
(b) जम्मू और कश्मीर एवं उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
(d) हरियाणा एवं राजस्थान

Q.7 09 जनवरी, 2019 को संपन्न इलेवन (11) 80वीं स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2018 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda-CA-1902
(a) जी. साथियान
(b) अंचत शरत कमल✔
(c) एंथोनी अमलराज
(d) मोहित वर्मा

Q.8 हाल ही में इंडियन एरोज के रोहित दानू भारतीय फुटबॉल की शीर्ष डिवीजन ‘आई-लीग’ (I-League) में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने किसका रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) जितेंद्र सिंह ✔
(b) सुनील छेत्री
(c) बाईचुंग भूटिया
(d) अभिजीत सरकार

Q.9 04 से 09 जनवरी, 2019 तक 80 वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया गया? 
HP Exams Adda-CA-1902
(a) कटक ✔
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई

Q.10 विश्व आर्थिक मंच के अनुसार भारत का उपभोक्ता व्यय वर्ष 2030 तक कितने ट्रिलियन होने की संभावना व्यक्त की गई?
 HP Exams Adda-CA-1902
(a) 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर ✔
(d) 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर 

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.