Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 May 2019

HPSSC हमीरपुर ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए चयनित 19 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। फूड अथॉरिटी ऑफ इंडिया से वांछित प्रशिक्षण प्राप्त न होने पर 18 फरवरी 2019 को कर्मचारी चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को अयोग्य बताकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

इसके बाद यह अभ्यर्थी प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में चले गए थे। प्रदेश स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रेगुलेशन निदेशालय में फूड सेफ्टी अधिकारी के 19 पद भरे जाएंगे। चयन आयोग ने जून 2018 में इन पदों के लिए पोस्ट कोड 657 के तहत आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 23 सितंबर को लिखित परीक्षा करवाई। 

इसके बाद आयोग ने मेरिट में रहने वाले 59 अभ्यर्थियों को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया। जिसका आयोजन 29 जनवरी को किया गया। लेकिन पांच अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन परीक्षा में भाग नहीं लिया। जबकि 54 अभ्यर्थी नियुक्ति एवं पदोन्नति नियम की न्यूनतम योग्यता को ही पूरी नहीं कर पाए।

जिसके चलते सभी 19 पद खाली रह गए हैं। अब आयोग ने मेरिट में रहे 19 अभ्यर्थियों को सफल बताते हुए सूची जारी कर दी है। सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और प्रदेश सरकार से क्लेरिफिकेशन आने के बाद भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

रोलनंबर 657000018, 657000073, 657000096, 657000141, 657000448, 657000459, 657001056, 657001394, 657001432, 657001662, 657001755, 657001826, 657001961, 657002051, 657002119 और रोलनंबर 657002218 का चयन इन पदों के लिए हुआ है।

                                     
                 *****स्त्रोत :अमर उजाला *****

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.