Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 May 2020

Current Affairs Quiz-CA-2020/04

Q.1 30 अप्रैल 2020 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता ऋषि कपूर का निधन हो गया। उन्हें वर्ष 1974 में उनके किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया था?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) बॉबी✔️
(b) मेरा नाम जोकर
(c) प्रेम रोग
(d) दामिनी

 Q.2 27 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर 3 वर्ष तक का प्रतिबंध लगा दिया?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) कामरान अकमल
(b) उमर अकमल✔️
(c) सरफराज अहमद
(d) मोहम्मद आमिर

Q.3 28 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने भारत को दिए गए पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी रद्द कर दी है। अब इस चैंपियनशिप की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) युगोस्लाविया
(b) सर्बिया✔️
(c) रूस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Q.4 21 अप्रैल 2020 को किस नगर निगम ने क्वॉरेंटाइन लोगों की निगरानी के लिए संयम मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) भोपाल नगर निगम

(b) पुणे नगर निगम✔️
(c) इंदौर नगर निगम
(d) अहमदाबाद नगर निगम

Q.5 29 अप्रैल 2020 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया था?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) वर्ष 2011✔️
(b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2004

Q.6 28 अप्रैल 2020 को किसने बॉम्बे उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) न्यायमूर्ति गीता मित्तल
(b) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता✔️
(c) न्यायमूर्ति अजय भूषण मिश्र
(d) न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना

Q.7 अप्रैल 2020 में किसे अमेरिकी क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) संदीप पाटिल
(b) किरण मोरे
(c) एस बद्रीनाथ
(d) जे. अरुण कुमार✔️

Q.8 24 अप्रैल 2020 को किस राज्य में बाजार में अनुपलब्ध दवाइयां सीधे रोगियों को घर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धनवंतरी योजना की शुरुआत की गई है?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम✔️
(d) मध्य प्रदेश

Q.9 25 अप्रैल 2020 को किस राज्य में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश✔️
(d) छत्तीसगढ़

Q.10 22 अप्रैल 2020 को किस राज्य में आप्तमित्र मोबाइल एप्लीकेशन और हेल्पलाइन लांच किया गया जिसका उद्देश्य कोविड-19 पर चिकित्सा मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करना है?
HP Exams Adda-CA-2020/04
(a) कर्नाटक✔️
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.