Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 June 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान HPGK-2020/14 ( From HP Allied Services Exams. 2019)

Q.1 शिमला में ‘वाएसरीगल लॉज’ बनाने का विचार किस अंग्रेज के मन में आया था ?(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) लार्ड लिटन✔️
(B) लार्ड नार्थबुक
(C) लार्ड डफरिन
(D) लार्ड कर्जन

Q.2 ‘हिमाचल प्रदेश, क्षेत्र और भाषा’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं :(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) टी.एस. नेगी
(B) वाई.एस. परमार✔️
(C) देवराज शर्मा
(D) ओ.सी. सूद

Q.3 निम्न में से किस नदी को कृषि भूमि में भीषण हानि पहुँचाने के कारण स्थानीय लोग ‘दुखों की नदी’ के नाम से पुकारते हैं ?
(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) तीर्थन
(B) स्वां✔️
(C) भागा
(D) पार्वती

Q.4 औरंगजेव ने बुशैहर के राजा केहरी सिंह को किस उपाधि से नवाज़ा ?
(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) महाराजा
(B) छत्रपति राजा✔️
(C) बादशाह
(D) पहाड़ों का सुल्तान


Q.5 ब्रिटिश राज के दौरान शिमला में ‘द हिमालयन एडवर्टाइजर्स’ और ‘द शिमला एडवर्टाइजर्स’ नाम के निम्न दो स्थानीय थे :(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) विज्ञापन एजेंसी

(B) समाचार-पत्र✔️
(C) पर्यटन भवन
(D) अंग्रेज सरकार के कार्यालय

Q.6 ‘विचित्र नाटक’ नादौन की लड़ाई की जानकारी का एक मुख्य स्रोत है जो आत्मकथा मानी जाती है :(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) कहलूर के राजा भीमचंद की
(B) विजरवाल के राजा दयाल की
(C) गुरु तेग बहादुर की
(D) गुरु गोविन्द सिंह की✔️

Q.7 भुट्टी बुनकर सहकारी समिति (Bhuttico) शमशी का गठन कब हुआ ?(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1944✔️

Q.8 बास्पा घाटी के मुहाने पर कौनसा दर्रा अवस्थित है ?(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) जलौड़ी दर्रा
(B) चुंग शाखागो दर्रा✔️
(C) दराती दर्रा
(D) बुरुआ दर्रा

Q.9 कुल्लू-लाहौल को विभक्त करने वाला प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा का पुरातन नाम क्या था ?(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) नन्दन शृंग
(B) हिमाद्रि तुंग
(C) भृगु तुंग✔️
(D) ऋषि पर्वत

Q.10 हि.प्र. का कितना क्षेत्र वनों के अधीन आता है एवं यह इसके कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ?
(HP Allied Services Exam. 2019)
HP Exams Adda-HPGK-2020/14
(A) 37033 वर्ग किमी. और 66.52 प्रतिशत✔️
(B) 35955 वर्ग किमी. और 64.58 प्रतिशत
(C) 32400 वर्ग किमी. और 58.20 प्रतिशत
(D) 36980 वर्ग किमी. और 66.42 प्रतिशत

नोट: हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के अन्य क्विज यहां से पढ़ें

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.