शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग ने कुल्लू जिला की रजनी को शिक्षा खंड सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सदोआ में तैनाती दी है। इसके अलावा कांगड़ा की कविता रानी को शिक्षा खंड द्रंग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला नसधरा, मंडी की वंदना देवी को शिक्षा खंड द्रंग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोचिंग, शिमला के महेंद्र को शिक्षा खंड करसोग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंथल जबकि ऊना के बलजीत सिंह को शिक्षा खंड सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनोटी में तैनाती दी है। कार्यकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग नरेंद्र जंवाल ने कहा कि विभाग टेट मेरिट से 5 जेबीटी को तैनाती दी गई है और 15 दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सौजन्य: अमर उजाला