Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 July 2020

Hindi Grammar important Objective Questions and Answers From Previous Exams.

तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
Ans. – दन्त
पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
Ans. – ओष्ठ
'घ' का उच्चारण स्थान है ?
Ans. – तालु
वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans. – वर्णमाला
क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
Ans. – संयुक्त व्यंजन
पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तत्सम
आग कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तद्भव
पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तत्सम
टेबल कौन-सा शब्द है ?
Ans. – विदेशज
कार्य के होने का बोध कराने वाले शब्द को क्या कहते है
Ans. – क्रिया
क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है
Ans. – धातु
वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है
Ans. – अल्‍पप्राण
मानव शब्‍द का विशेषण बनेगा

Ans. – मानवीय
पशु शब्‍द का विशेषण है
Ans. – पाशविक
नाक कौन-सा शब्द है ?
Ans. – रूढ़
फूल कौन-सा संज्ञा है ?
Ans. – जातिवाचक
ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
Ans. – भाववाचक
नेत्री शब्‍द का पुल्लिंग रूप है
Ans. – नेता
उत्‍कर्ष का विशेषण क्‍या होगा
Ans. – उत्‍कृष्‍ट
काम का तत्‍सम रूप है
Ans. – कर्म
आलस्‍य शब्‍द का विशेषण क्‍या है
Ans. – आलसी
गुप्‍त का विलोम शब्‍द है
Ans. – प्रकट
हिंदी के अलावा कौनसी भाषा देवनागरी लिपि में लिखा जाता है
Ans. – मराठी
सर्वनाम के कितने भेद होते है
Ans. – 6
हिन्दी में लिंग का निर्धारण किस से होता है
Ans. – संज्ञा से
हिन्दी में कारक चिन्ह कितने होते है
Ans. – 8
वारिद का पर्यायवाची शब्द है
Ans. – बादल
जो पहले कभी न हुआ हो
Ans. – अभूतपूर्व
जिन शब्दों के अन्त में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है
Ans. – अकारांत
भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है
Ans. – वर्ण
भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है
Ans. – व्याकरण से
स्थावर का विलोम शब्द है
Ans. – जंगम
दूध का तत्‍सम रूप क्‍या है
Ans. – दुग्‍ध
मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है
Ans. – उत्‍तम पुरूष सर्वनाम
प्रवृत्ति का विलोम शब्‍द है
Ans. – निवृत्ति
“पर उपदेश कुशल बहुतेरे” का अर्थ है
Ans. – दूसरे को उपदेश देने को आसान समझना
लंबोदर कौन-सा शब्द है ?
Ans. – योगरूढ़
सोना कौन-सा संज्ञा है ?
Ans. – द्रव्यवाचक
मैं कौन-सा पुरुष है ?
Ans. – उत्तम पुरुष
‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है ?
Ans. – निश्चयवाचक
पुष्प कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तत्सम
खयाल कौन-सा शब्द है ?
Ans. – विदेशज
तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?
Ans. – देशज
‘गोल’ विशेषण है ?
Ans. – गुणवाचक विशेषण
‘कोई’ विशेषण है ?
Ans. – सार्वनामिक विशेषण
‘तुम जा रहे हो’ ये कौन-सा काल है ?
Ans. – वर्तमानकाल
नाक कौन-सा लिंग है ?
Ans. – स्त्रीलिंग
समास कितने प्रकार के होते हैं ?
Ans. – 6
उसने कहा की मैं घर जाऊंगा किस प्रकार का वाक्य है
Ans. – मिश्र वाक्य
अविकारी शब्द होता है
Ans. – अव्यय
हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है
Ans. – भोरोपीय
वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है
Ans. – खड़ी बोली
स्वर संधि के कितने भेद है
Ans. – 5
हिंदी भाषा का जन्म हुआ है
Ans. – अपभ्रंश से
देवासुर में कौनसा समास है
Ans. – द्वन्द समास
प वर्ग का उच्‍चारण मुँह के किस भाग से होता है
Ans. – ओष्ठ (होंठ)
वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है
अल्‍पप्राण
‘घ’ का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है
Ans. – कंठ
वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ व्‍यंजन क्‍या कहलाते है
Ans. – महाप्राण
वे शब्द‍ जो विशेषण की भी विशेषता बतलाते है, उन्हे क्या कहते है
Ans. – प्रविशेषण
वह धीरे धीरे आ रहा है | वाक्‍य अव्‍यय के किस भेद के अन्‍तर्गत आता है
Ans. – क्रिया विशेषण
क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है
Ans. – धातु
संज्ञा कितने प्रकार की होती है
Ans. – 5
मात्रा के आधार पर हिन्‍दी स्‍वरों के दो भेद कौन से है
Ans. – हस्‍व और दीर्घ
अंतरंग का विलोम शब्‍द है
Ans. – बहिरंग
‘क’ वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से क्‍या है
Ans. – कंठ्य
‘शिक्षक विद्यार्थी को हिन्‍दी पढ़ाते है, वाक्‍य में क्रिया के किस रूप का प्रयोग हुआ है
Ans. – द्विकर्मक क्रिया
सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होने वाली विभक्तियॉं होती है
Ans. – संश्लिष्ट
सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा
Ans. – सूर्यायी
‘कीर्ति’ का पर्यायवाची है
Ans. – यश
नवयुवक कौन-सा समास है ?
Ans. – कर्मधारय
प्रतिदिन कौन-सा समास है ?
Ans. – अव्ययीभाव
देशभक्ति कौन-सा समास है ?
Ans. – तत्पुरुष
नीलकंठ कौन-सा समास है ?
Ans. – बहुव्रीहि
पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?
Ans. – द्वंद्व
दोपहर कौन-सा समास है ?
Ans. – द्विगु समास
‘मैं आज नहीं पढूँगा’ कौन-सा वाक्य है ?
Ans. – निषेधवाचक वाक्य
‘ओह! यह पिट ही गया’ कौन-सा वाक्य है ?
Ans. – विस्मयवाचक वाक्य
‘यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ’ कौन-सा वाक्य है ?
Ans. – संकेतवाचक वाक्य
‘तुम अपने काम में सफल रहो’ कौन-सा वाक्य है ?
Ans. – इच्छावाचक वाक्य
‘रसभरा’ कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
Ans. – करण-तत्पुरुष
‘स्वर्गप्राप्त’ कौन-सा तत्पुरुष समास है ?
Ans. – कर्म-तत्पुरुष
‘यथासंभव’ कौन-सा समास है ?
Ans. – अव्ययीभाव
‘वीणापाणि’ कौन-सा समास है ?
Ans. – बहुव्रीहि समास
‘दुअन्नी’ कौन-सा समास है ?
Ans. – द्विगु समास
पदबंध कितने प्रकार है ?
Ans. – 3
निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
Ans. – मंत्रीमंडल
निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
Ans. – सप्ताहिक
निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
Ans. – नछत्र
निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
Ans. – विपथगा
निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
Ans. – यातना
निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
Ans. – सर
निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
Ans. – पावक
विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?
Ans. – 4
सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?
Ans. – 6
उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
Ans. – 4

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.