कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा भी खोला गया। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद से कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 2322 कार्यकर्ताओं के पदों को सरकार की नीति के तहत भरने का निर्णय लिया गया। इनमें 718 पैरा पंप ऑपरेटर, 162 पैरा फिटर और 1442 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का फैसला लिया गया। ये पैरा कार्यकर्ता 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं में सेवाएं देंगे।