Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

5 August 2020

टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल समेत छह पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल समेत छह पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। इससे पूर्व आयोग 15 विभिन्न पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द कर चुका है। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को एक समान आरक्षण देने के मामले में हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षाओं पर रोक के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने आयोग से 21 अगस्त तक मामले में जवाब मांगा है। आयोग ने मंगलवार को चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक कर छह विभिन्न पोस्ट कोड परीक्षाओं का शेड्यूल रद्द कर दिया है।
इससे पूर्व कोविड-19 के चलते आयोग ने पंद्रह पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द की हैं। कुल 21 पोस्ट कोड की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 794 टीजीटी नॉन मेडिकल और पोस्ट कोड 793 टीजीटी मेडिकल की लिखित परीक्षा 16 अगस्त को थी। पोस्ट कोड 776 मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-2 और पोस्ट कोड 770 तकनीशियन रेफ्रिजरेशन की परीक्षा 23 अगस्त, जबकि पोस्ट कोड 778 लेबोरेटरी असिस्टेंट और पोस्ट कोड 775 निरीक्षक मत्स्य विभाग की परीक्षा 30 अगस्त को थी। अब नए सिरे से परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.