Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 August 2020

घर के नजदीक परीक्षा केंद्र चुनने के लिए सात दिन के भीतर लोकसेवा आयोग को करें ऑनलाइन आवेदन

एचएएस, तहसील कल्याण अधिकारी, सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर और नगर निकायों में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहुलियत के लिए लोकसेवा आयोग ने घर के नजदीक वाले परीक्षा केंद्र चुनने के लिए आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं। आयोग की वेबसाइट पर इस बाबत लिंक अपलोड हो गया है। सात दिन के भीतर अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से अपने परीक्षा केंद्र बदलवा सकेंगे।कोरोना संकट को देखते हुए लोकसेवा आयोग ने सितंबर और अक्तूबर में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के केंद्र जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर बनाने का फैसला लिया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला को छोड़कर अन्य सभी जिला मुख्यालयों और उपमंडल मुख्यालयों में परीक्षाएं

ली जाएंगी। घर के नजदीक परीक्षा केंद्र चुनने के लिए अभ्यर्थियों को आगामी सात दिन के भीतर आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से दो परीक्षा केंद्रों का विकल्प दे सकेंगे। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके घरों के समीप परीक्षा केंद्र देने के लिए इन बड़ी परीक्षाओं को जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर करवाने के फैसला लिया है। इसी कड़ी में अब अभ्यर्थियों से नजदीकी परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प मांगे गए हैं।

Official Press Note:





No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.