Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 August 2020

भारत के खनिज व सम्बन्धित राज्य क्विज

प्रिय पाठकों

आज हम भारत के प्रमुख खनिज व उनसे सम्बन्धित राज्य पर आधारित क्विज अपलोड कर रहे हैं । क्विज में किसी त्रुटि के लिए आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें


1. काली क्रांति_____को कहा जाता है

A) कोयला

B) पेट्रोलियम

C) लोहे को

D) तांबा

Answer: B


2. काला सोना के नाम से कौन सा खनिज जाना जाता है
A) अभरक
B) मिट्टी का तेल

C) पेट्रोलियम
D) कोयला
Answer D


3. निम्न में से किस को भूरा कोयला कहा जाता है
A) लिग्नाइट
B) कोक
C) बिटूमींस
D) एंथ्रासाइट
Answer A


3. भारत में सोना कहां पाया जाता है
A) खेतली
B) कटनी
C) कोलार 
D) पन्ना
Answer C



5. जादूगुड़ा निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है
A) सोना
B) लोहा अयस्क
C) मैनेज
D) यूरेनियम
Answer D


6. भारत डायनामाइट लिमिटेड केंद्र कहां स्थित है
A) हैदराबाद
B) कोलकाता
C) चेन्नई
D) दिल्ली
Answer A


7. भारत का कौन सा राज्य ताँबे का उत्पादक राज्य है
A) पश्चिम बंगाल
B) राजस्थान
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Answer B


8. निम्न में से कौन सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) छत्तीसगढ़
Answer A


9. भारत का कौन सा राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर हैं

A) आंध्रप्रदेश
B) कर्नाटक
C) बिहार
D) झारखंड
Answer D


10. सल्फर भारत के किस राज्य में बहुतायत मात्रा में पाई जाती है
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) हरियाणा
D) असम
Answer C


11. विश्व का सर्वोत्तम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है
A) हजारीबाग से
B) जरिया से
C) कुल्टी से
D) धनबाद से
Answer A


12. मुंबई हाई किससे संबंधित है
A) पेट्रोलियम
B) इस्पात
C) मकबरा
D) जूट
Answer A


13. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई
A) 1856
B) 1914
C) 1956
D) 1936
Answer C


14. भारत में खनिज तेल के भंडार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं
A) अवसादी
B) कायांतरित
C) अग्नि
D) इनमें से सभी
Answer A


15. भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
A) झारखंड
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Answer A


16. झारखंड में कोयला की खान स्थित है
A) झरिया में
B) जमशेदपुर में
C) रांची में
D) लाहौरदंगा में
Answer A


17. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) झारखंड
D) आंध्र प्रदेश
Answer D


18. पन्ना (मध्य प्रदेश) में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है
A) लोहा
B) चांदी
C) सोना
D) हीरा
Answer D


19. भार में सर्वाधिक बॉक्साइट उत्पादन करने वाला राज्य हैं
A) तमिलनाडु
B) राजस्थान
C) झारखंड
D) ओडिशा
Answer D


20. भारत में खनिज तेल का उत्पादक सर्वप्रथम प्रारंभ किया 

A) मुम्बई हाई में
B) अंकलेश्वर में
C) नहरकटिया में
D) डिगबोई में
Answer D

 

विश्व के प्रमुख घास के मैदान पर आधारित क्विज यहां से पढ़ें


1 comment:

Do leave your comment.