Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 September 2020

Current Afairs Quiz-2020/08 ( 01 Sep 2020)


Q.1 प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवार्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी कौन हैं
A) देवेंद्र झाझरिया
B) मरियप्पन थंगावेलु
C) सत्येंद्र सिंह लोहिया
D) दीपा मलिक

Answer: C

Q.2 हाल ही में भारत-सिंगापुर रक्षा नीति संवाद (DPD) का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था?
A) 14 वाँ
B) 13 वाँ
C) 11 वाँ
D) 15 वाँ

Answer: A

Q.3 किस देश ने पाकिस्तान सेना के लिए युद्धपोत प्रकार – 054 श्रेणी का शुभारंभ किया है?
A) रूस
B) श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) चीन

Answer: D

Q.4 उस देश का नाम बताइए जिसने BRICS खेलों 2021 की मेजबानी करने की योजना बनाई है।
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) दक्षिण अफ्रीका

Answer: A


Q.5 हाल ही में 29 अगस्त 2020 को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की पुरस्कार राशि 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर _______ कर दी गई।
A) 10 लाख
B) 25 लाख
C) 15 लाख
D) 30 लाख

Answer:B

Q.6 ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड 2020 में निम्न में से किसे विजेता घोषित किया गया है?
A) भारत एवं रूस
B) भारत एवं पाकिस्तान
C) नेपाल एवं रूस
D)  रूस एवं जापान

Answer: A

Q.7 निम्न में से किस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है?
A)    पंजाब
B)    दिल्ली
C)   गुजरात
D)   राजस्थान

Answer: C

Q.8 ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने निम्न में से किस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है?
A)  स्पेनिश ग्रां प्री
B)  सिंगापुर ग्रां प्री
C)    कनाडा ग्रां प्री
D)    बेल्जियम ग्रां प्री

Answer: D

Q.9 सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है?
A.   एक रुपये
B.    दो रुपये
C.   चार रुपये
D.   पांच रुपये

Answer: A

Q.10 लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद किसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है?
A    हसन दियाब
B   साद अल हरीरी
C    मुस्तफा अदीब
D   नबीह बेरी

Answer C

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.