Q.1 किस देश की सरकार ने कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगाया है?
(A). नेपाल
(B). बांग्लादेश
(C) भारत
(D). भूटान
(A). नेपाल
(B). बांग्लादेश
(C) भारत
(D). भूटान
Answer: C
Q.2 केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य के लिए राजभाषा विधेयक को कब मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 31 अगस्त 2020
(b) 1 सितंबर 2020
(c) 2 सितंबर 2020
(d) 29 अगस्त 2020
Answer: C
Q.3 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कब से कब तक मनाया जाता है?
(a) 1-7 अगस्त
(b) 15-21 सितंबर
(c) 15-21 अक्टूबर
(d) 1-7 सितंबर
Answer: D
Q.4 किस हवाईअड्डे को वर्ष 2020 के ‘नेशनल एनर्जी लीडर और एक्सीलेंस एनर्जी ऐफिसेंट यूनिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, नई दिल्ली
(b) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मुंबई
(c) गोआ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, गोआ
(d) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, हैदराबाद
Answer: D
Q.5.सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस शहर की 140 किमी रेल पटरियों के किनारे बसी 48 हजार झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है?
(A) पटना
(B) दिल्ली
(C). जयपुर
(D) लखनऊ
Answer: B
Q.6 हाल ही में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा किस बल के कर्मियों को वर्ष 2020 के रक्षा पदक से सम्मानित किया गया?
(a) एनडीआरएफ
(b) सीआरपीएफ
(c) बीएसएफ
(d) आरपीएफ
Answer: D
Q.7 भारत और किस देश के बीच ‘इंद्र युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है?
(A). रूस
(B). जापान
(C). नेपाल
(D). बांग्लादेश
Answer: A
Q.8 सितंबर 2020 को बिम्सटेक देशों की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गई?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Answer: A
Q.9 वाटर हीरोज- शेयर योर स्टोरीज़ नामक प्रतियोगिता का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) महिला तथा बाल विकास मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
Answer: A
Q.10 भारतीय रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) हेमंत खत्री
(c) विनोद कुमार यादव
(d) विप्लव राय
Answer: C