Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 January 2021

1857 की क्रांति पर आधारित क्विज-GK-2021/01

 1. महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थित है-
a)  ग्वालियर में
b) सतारा में 
c) अबध में
d) झांसी में 
उत्तर: a) ग्वालियर में 



2) वह विद्रोही नेता जो अपनी ढलती उम्र में भी सम्भवतः सबसे अच्छा नेतृत्व कर्ता था
a) कुंवर सिंह
b) नाना साहब
c) बहादुरशाह जफर
d) मैगल्स
उत्तर :-a) कुंवर सिंह

3) 1857 के विद्रोह के समय अंग्रेजो की सहायता की
a) इंदौर के होल्कर ने
b) हैदराबाद के निजाम ने
c) भोपाल के नवाब ने
d) उपरोक्त सभी ने
उत्तर :-d) उपरोक्त सभी ने

4) भारत का प्रथम वायसराय था

a) डलहौजी
b) विलियस बैटिक
c) कैनिंग
d) लार्ड मेयो
उत्तर :-c) कैनिंग

5 शिरात ए मुत्तक़ीन नामक ग्रन्थ का लेखक था

a) सर सैयद अहमद
b) शरिय तुल्लाह
c) खान बहादुर खान
d) इनमें से कोई नही
उत्तर :-a) सर सैयद अहमद

6.सम्पूर्ण भारत अंग्रेजी सत्ता का पुनः अधिकार हुआ

a) दिसम्बर 1858 में
b) दिसम्बर 1857 में
c) सितम्बर 1858 में
d) सितम्बर 1857 में
उत्तर :-a) दिसम्बर 1858 में

7.जमीन पर ईशवर का अधिकार है ऐसा मानते थे

a) पागलपंथी
b) फरामजी
c) संथाल
d) कोल
उत्तर :-b) फरामजी

8. 1872 में कूका विद्रोह का प्रमुख नेता था
a) कुँवरसिंह
b) रामसिंह
c) बालक सिंह
d) दिलीप सिंह
उत्तर :-a) कुँवरसिंह

9. कोल कहलाते थे
a) महाली
b) ओराब
c) मुंडा
d) उपर्युक्त सभी
उत्तर :-d) उपर्युक्त सभी

10.भारतीय सैनिक को उच्च जातिय भाड़े के सैनिक की संज्ञा देने वाला था
a) चालर्स नेपियर
b) मेजर एडवर्ड्स
c) मैगल्स
d) ग्रान्ट डफ
उत्तर :-b) मेजर एडवर्ड्स

11.रानी लक्ष्मीबाई को विद्रोहियों में सर्वश्रेष्ठ ओर सबसे वीर सैनिक मानने वाला था
a) कैम्बेल
b) ह्यगफ
c) ग्राण्ट डफ
d) कर्नल हॉडसन
उत्तर :-b) ह्यगफ

12.1857 में नाना साहब न विद्रोह किया था
a) कानपुर से
b) लखनऊ से
c) आरा से
d) दिल्ली से
उत्तर :-b) लखनऊ से

13. 1857 में विद्रोह के समय भारत का वायसराय था
a) डलहौजी
b) वेलिजली
c) कैनिग
d) लार्ड जेस्टिग्ज
उत्तर :-c) कैनिग

14. 1857 में सबसे पहले विद्रोह आरंभ हुआ
a) दिल्ली से
b) मेरठ से
c) नागपुर से
d) लखनऊ से
उत्तर :-b) मेरठ से

15. यदि में 12 वर्ष के लिए भारत का सम्राट होता तो कोई भारतीय राजा शेष नही होता यह प्रसिद्ध कथन हैं

a) चालर्स नेपियर
b) मलसेन
c) सर टॉमस मुनरो
d) लखनऊ से
उत्तर :-a) चालर्स नेपियर

16. झांसी पर पुनः अधिकार करने वाला अंगेज अधिकार था
a) सर ह्यरोज
b) निकलसन
c) जनरल हेविट
d) हॉडसन
उत्तर :-a) सर ह्यरोज

17. 1857 के विद्रोह के नेतृत्व की सबसे कमजोर कड़ी थी
a) बहादुर शाह
b) कुँवर सिंह
c) नाना साहब
d) अजीमुल्ला खां
उत्तर :-a) बहादुर शाह

18.भारत पर हमारे अधिकार का अंतिम उद्देश्य देश को ईसाई बनाना है यह कथन है
a) मैगल्स का
b) मेजर एडवर्ड्स का
c) चालर्स नेपियर का
d) सर टॉमस मुनरो का
उत्तर :-c) चालर्स नेपियर का

19.वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
a) कुंवर सिंह
b).तात्या टोपे
c).लक्ष्मीबाई 
d).मंगल पाण्डे
उत्तर d) मंगल पांडे

20.1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ?

a.दिल्ली
b.झांसी
c.मेरठ 
d.कानपुर
उत्तर d) मेरठ से

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.