Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 May 2021

Current Affairs Quiz-2021/09

 Q.1 भारतीय मूल की विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड को हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 

HP Exams Adda-CA-2021/09

(A) नेल्सन मंडेला पुरस्कार

(B)  ज्ञानपीठ पुरस्कार

(C)   साहित्य पुरस्कार

(D) विश्व खाद्य पुरस्कार


Q.2  हाल ही नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री कौन हैं।
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) पुष्प कमल दहल
(B) विद्या देवी भंडारी
(C) माधव कुमार
(D) केपी शर्मा ओहली



Q.3 हाल ही में असम राज्य के नए मुख्यमंत्री कौन है।
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) हिमंत बिस्वा सरमा
(B) सर्वानंद सोनोवाल
(C) भूमिधर बर्मन
(D) तरुण गोगोई


Q.4 3 मई‚ 2021 को किस देश ने इबोला वायरस रोग के 12वें प्रकोप की समाप्ति की घोषणा की।
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) घाना
(B) गाम्बिया
(C) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(D) नाइजीरिया


Q.5 वर्ष 2021-22 के लिए किसकी अध्यक्षता में संसद की लोकलेखा समिति का गठन किया गया है?
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) जगदम्बिका पाल
(B) गिरीश भालचंद्र बापट
(C) मीनाक्षी लेखी
(D) अधीर रंजन चौधरी


Q.6 अप्रैल‚ 2021 में केंद्र सरकार ने किसे देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया?
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) डॉ.टी.वी. सोमानथन
(B) राहुल भटनागर
(C) अजय भूषण पांडे
(D) तरुण बजाज


Q.7 अप्रैल‚ 2021 में किस भारतीय महिला को वाइल्ड इन्नोवेटर अवॉर्ड के लिए चुना गया?
(A) डॉ. कृति के. करंत
(B) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
(C) सुनीता नारायण
(D) इला चौधरी


Q.8 30 अप्रैल‚ 2021 को सोली सोराबजी का निधन हो गया। वह थे-
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
(B) देश के पूर्व महान्यायवादी
(C) पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त
(D) देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश


Q.9 बेटियों के विवाह से सम्बन्धित आशीर्वाद योजना निम्न में से किस राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) हिमाचल
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) गुजरात

Q.10 अप्रैल‚ 2021 को किसने देश के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया?
HP Exams Adda-CA-2021/09
(A) अशोक लवासा
(B) अशोक कुमार माथुर
(C) सुशील चंद्रा
(D) राजीव कुमार



No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.