Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 May 2021

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2021/16

 Q.1 सन् 1993 में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हि.प्र. की सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) दीपू शर्मा

(B) डिकी डोलमा

(C) राधा देवी

(D) रमा देवी


Q.2 लाहौल और स्पिति की किस घाटी को जिले का 'बाग और अन्न भण्डार' कहा जाता है(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) चन्द्रा घाटी

(B) भागा घाटी

(C) गारा घाटी

(D) पट्टन घाटी



Q.3 हि.प्र. के किस जिले में बड़े, मध्यम और छोटे स्तर की औद्योगिक इकाइयाँ सर्वाधिक हैं?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) सोलन

(B) सिरमौर

(C) ऊना

(D) कांगड़ा


Q.4 महाराजा समुद्रसेन द्वारा जारी हि.प्र. का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज 'निरमंड ताम्र पत्र' किस सदी से संबंधित है ?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) 7वीं शताब्दी ई.पू.

(B) 3री शताब्दी ई.पू.

(C) 7वीं शताब्दी ईस्वी

(D) 5वीं शताब्दी ईस्वी


Q.5 'तिचिग-मिचिग', 'छेतपा' और 'ती दारंग शिशे' किन्नौर जिले में निम्नलिखित में से किसके प्रकार हैं?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) प्रशंसा/पुरस्कार

(B) सजा

(C) उत्सव

(D) पोशाक


Q.6 सन् 1857 ई. में निम्न में से किसने केलांग में आलू और अन्य सब्जियों का उत्पादन आरम्भ किया?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) अल्जीरियाई पर्यटक

(B) ब्रिटिश यात्री

(C) मोरवियन मिशनरी

(D) इतालवी वैज्ञानिक


Q. 7 'हिमालय की सांस्कृतिक विरासत' नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) एच.के. मिटू

(B) वी.सी. ओहरी

(C) जी.डी. खोसला

(D) के.एल. वैद्य


Q.8 हि.प्र. की मुख्य सिंचाई परियोजना शाहनगर परियोजना प्रदेश के कितने भू-भाग को सिंचाई सुविधा प्रदान कर रही है ?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) 11,780 हेक्टेयर

(B) 13,435 हेक्टेयर

(C) 15,287 हेक्टेयर

(D) 20,000 हेक्टेयर


Q. 9 सिरमौर के नाहन में सन् 1875 ई. में प्रथम औद्योगिक इकाई 'नाहन फाउंडरी लि.' की स्थापना किसने की(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) राजा सुरेन्द्र प्रकाश

(B) राजा शमशेर प्रकाश

(C) राजा अमर प्रकाश

(D) राजा राजेन्द्र प्रकाश


Q.10 हि.प्र. के किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. से 1800 मिमी. तक रहती है ?(HPS & AS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/16

(A) बाह्य हिमालय क्षेत्र

(B) आन्तरिक हिमालय क्षेत्र

(C) बृहत् हिमालय क्षेत्र

(D) उच्चतर हिमालय क्षेत्र


Answer Key :

Q.NoAnswer
1B
2D
3A
4A
5B
6C
7D
8C
9B
10A



No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.