Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 May 2021

Science Quiz-SC-2021/01( From HPSAS-2019)

  Q.1 दो न्यूरानों के बीच अन्तराल को कहते हैं।(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) डेंड्राइट

(b) सूत्रयुग्मन

(c) एक्सन

(d) संवेग


Q.2 लुई पाश्चर सम्बद्ध थे-(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) विशेष निर्माण के सिद्धान्त से

(b) स्वतः उत्पत्ति के सिद्धान्त से

(c) जीव जनन सिद्धान्त से

(d) इनमें से कोई नहीं


Q.3 विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) 22 मार्च

(b) 22 मई

(c) 23 जून

(d) 16 अप्रैल



Q.4 सूर्य के प्रकाश से पराबैगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) कार्बन मानो आक्साइड 

(b) सल्फर डाइ आक्साइड 

(c) ओजोन 

(d) फ्लोराइड्स


Q.5 खाने के कनस्तर में टिन की परत होती है न कि जिंक की क्योंकि-(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) जिंक, टिन से महंगा है

(b) जिंक का गलनांक टिन से आधिक है।

(c) जिंक, टिन से अधिक क्रियाशील होता है।

(d) जिंक, टिन से कम क्रियाशील होता है।


Q.6 एक विलयन, लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका पी०एच० होगा।(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) 1

(b) 4

(c) 5

(d) 10


Q.7 निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) कॉस्मिक किरण

(b) प्रकाश

(c) इलेक्ट्रान

(d) पराध्वनि तरंग


Q.8 आइंस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) सापकेक्षिता के सिद्धान्त के लिए

(b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए

(c) विशिष्ट उष्मा सिद्धान्त के लिए

(d) ब्राउनियन गति के सिद्धान्त के लिए


Q.9 सूर्य को उर्जा निम्नलिखित में किसके द्वारा प्राप्त होती है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) नाभिकीय विखण्डन 

(b) रासायनिक क्रिया 

(c) नाभिकीय संलयन 

(d) प्रकाश विद्युत प्रभाव


Q.10 वनस्पतियों में जाइलम उत्तरदायी होते है-(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) पानी के परिवहन के लिए

(b) भोजन के परिवहन के लिए

(c) एमिनो एसिड्स के परिवहन के लिए 

(d) आक्सीजन के परिवहन के लिए


Q.11 निम्न में से कौन सा क्लोरोफिल का अवयव नहीं है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) कैल्शियम

(b) कार्बन

(c) मैग्नीशियम 

(d) हाइड्रोजन


Q.12 निम्न में से किसे कोशिकाओं का "पावर प्लान्ट" भी कहते है?(From HPSAS-2019)

HP Exams Adda-SC-2021/01

(a) गोलगी बाडी 

(b) माइटोकान्ड्रिया 

(c) राइबोसोम

(d) लाइसोसोम


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.