Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

26 August 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-35

Q.1 व्यायाम शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शांति मिशन 2018, 'शांति मिशन' श्रृंखला में नवीनतम औपचारिक रूप से ___________ में शुरू हुआ.
(a) भारत
(b) चीन
(c) कजाखस्तान✔
(d) रूस

Q.2 उद्योग कक्ष एसोचैम ने अपने नए महासचिव के रूप में पूर्व नौकरशाह ____________ को नियुक्त किया. 
(a) रोशन कुमार
(b) उदय कुमार वर्मा✔
(c) प्रभात शर्मा
(d) शर्मन बावेजा

Q.3 भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी का नाम बताये जिन्होंने हाल ही में टी -20 क्रिकेट इंटरनेशनल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की है. 
(a) झुलन गोस्वामी✔
(b) मिथाली राज
(c) वेदा कृष्णमूर्ति
(d) हरमनप्रीत कौर

Q.4 दीपिका कुमारी एक भारतीय______के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) क्रिकेटर
(b) अभिनेत्री

(c) लेखक
(d) तीरंदाजी✔

Q.5 2016-2018 के लिए, विश्व कैंसर दिवस का विषय ____________ है.
(a) Yes You Can, We Can
(b) Say No to Cancer
(c) Cancer- Lets Eliminate it
(d) We Can, I can✔

Q.6 सुकन्या समृद्धि खाता _____आयु पूरा होने के बाद बंद किया जा सकता है.
(a) 21 साल✔
(b) 25 साल
(c) 18 साल
(d) 10 साल

Q.7 बैंक की छुट्टियां निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आती हैं? 
(a) भारत सरकार के आदेशानुसार
(b) आईबीए के आदेशानुसार
(c) परक्राम्य लिखत अधिनियम✔
(d) आरबीआई अधिनियम

Q.8 जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड✔
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक

Q.9 राष्ट्रीय युवा दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख पर मनाया जाता है?
(a) 8 मई
(b) 12 जनवरी✔
(c) 18 मार्च
(d) 17 अप्रैल

Q.10 गोल' किस भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है?
(a) विल्सन जोन्स
(b) ध्यान चंद✔
(c) के.डी. सिंह बाबू
(d) चुन्नी गोस्वामी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.