Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

7 September 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-38 ( Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में संपन्न सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) इंडिया ब्ल्यु✔
(b) इंडिया रेड
(c) इंडिया ग्रीन
(d) इंडिया ब्लैक

Q.2 हाल ही में किसने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला पहलवान बनने की उपलब्धि प्राप्त की?
HP Exams Adda
(a) साक्षी मलिक
(b) पूजा गंडा
(c) गीता फोगाट
(d) विनेश फोगाट✔

Q.3 ‘नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 19 जुलाई
(b) 17 जुलाई

(c) 18 जुलाई✔
(d) 15 जुलाई

Q.4 हाल ही में आर.के. धवन का निधन हो गया। वह थे-
HP Exams Adda
(a) अभिनेता
(b) राजनेता✔
(c) संगीतकार
(d) चित्रकार

Q.5 हाल ही में कौन जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुई?
HP Exams Adda
(a) न्यायमूर्ति सिंधु शर्मा
(b) न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी
(c) न्यायमूर्ति गीता मित्तल✔
(d) न्यायमूर्ति नीता मित्तल

Q.6 हाल ही में चीन द्वारा अपने प्रथम हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया गया। इसका क्या नाम है?
HP Exams Adda
(a) जिंगकांग-2✔
(b) किंगकांग-1
(c) डोंगफोंग-3
(d) शेनयांग-2

Q.7 हाल ही में किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ को प्रतिष्ठित ‘फील्ड्स मेडल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
HP Exams Adda
(a) पराग अग्रवाल
(b) अक्षय वेंकटेश✔
(c) दीपेश शाह
(d) नीरज चौधरी

Q.8 हाल ही में फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जारी वर्ष 2017 के लिए विश्व की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में ‘फॉर्चून ग्लोबल-500’ में कौन-सी कंपनी शीर्ष स्थान पर रही?
HP Exams Adda
(a) एप्पल
(b) एक्सॉन मोबिल
(c) रॉयल डच शेल
(d) वालमार्ट✔

Q.9 16 अगस्त, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। उनसे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
HP Exams Adda
(i) उनका जन्म 25 दिसंबर, 1936 को हुआ था।
(ii) उन्हें वर्ष 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
(iii) ‘मेरी इक्यावन कविताएं’ उनका प्रसिद्ध काव्य संग्रह है।
(iv) प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को उनके जन्म दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ मनाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)✔
(c) केवल (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी

Q.10 हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कहां स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मान्यता दी?
HP Exams Adda
(a) कर्नाटक
(b) केरल✔
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु

2 comments:

Do leave your comment.