Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 October 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-43

Q.1 भारत रत्न पुरस्कार के पदक का डिजाइन किस प्रकार किया गया है? 
HP Exams Adda
(a) लोटस पट्टल
(b) मेपल की पत्ती
(c) पीपल की पत्ती✔
(d) बरगद का पत्ता

Q.2 भारतीय संघीय राज्य दादर और नागर हवेली की राजधानी क्या है? 
HP Exams Adda
(a) कवरेटी
(b) सिल्वासा✔
(c) पुडुचेरी
(d) पोर्ट ब्लेयर

Q.3 भारत के प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या ___________ में की गयी थी. 
HP Exams Adda
(a) 1961
(b) 1991✔
(c) 1981
(d) 1971

Q.4 राज्यसभा में पहली भारतीय अभिनेत्री को नामांकित किया गया था....?
HP Exams Adda
(a) नरगिस दत्त✔
(b) जया प्रदा
(c) हेमा मालिनी
(d) जया बच्चन

Q.5 'मांडवी' और 'ज़ुआरी' किस भारतीय राज्य की प्रमुख नदियां हैं?
HP Exams Adda
(a) गोवा✔
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) कर्नाटक

Q.6 भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है? 
HP Exams Adda
(a) अरावली✔
(b) हिमालय
(c) सह्याद्री
(d) विंध्य

Q.7 'पट्टचित्रा' शैली की पेंटिंग किस भारतीय राज्य से सम्बंधित है?
HP Exams Adda
(a) ओडिशा✔
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

Q.8 मरीना बीच, भारत का सबसे लंबा और विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट, यह किस शहर में स्थित है? 
HP Exams Adda
(a) पुरी (उड़ीसा)
(b) मुंबई (महाराष्ट्र)
(c) चेन्नई (तमिलनाडु)✔
(d) कोझिकोड (केरल)

Q.9 भारत के किस राज्य में सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
HP Exams Adda
(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा✔
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Q.10 रबींद्रनाथ टैगोर को किस रूप में भी जाना जाता है?
HP Exams Adda
(a) गुरुजी
(b) महामना
(c) गुरुदेव✔
(d) नेताजी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.