Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 October 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-44( Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में किस राज्य में गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
HP Exams Adda
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड✔

Q.2 फीफा द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है?
HP Exams Adda
(a)  97✔
(b) 105
(c)  125
(d) 137

Q.3 वर्ष 2022 में चौथा पैरा एशियाई खेल किस शहर में आयोजित होगा?
HP Exams Adda
(a)  मनीला (फिलीपीन्स)
(b) कुआलालम्पुर (मलेशिया)
(c)  जकार्ता (इंडोनेशिया)
(d) हांगझोउ (चीन)✔

Q.4 राजस्थान में पहली लायन सफारी कहां स्थापित की गई है?
HP Exams Adda
(a) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(b) कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य

(c) नाहरगढ़ जैविक पार्क✔
(d) गजनेर जैविक पार्क

Q.5 हाल ही में ‘शहरी पर्यटन’ पर 7वां संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) शिखर सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
HP Exams Adda
(a) सियोल✔
(b) टोक्यो
(c) बीजिंग
(d) नई दिल्ली

Q.6 हाल ही में संपन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता कोरिया ओपन की एकल स्पर्धा का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda
(a) जेलेना ओस्टापेंको
(b) आयला टोमलानोविक
(c) किकी बर्टेंस✔
(d) लुकसिका कुमखुम

Q.7 हाल ही में संपन्न चाइना ओपन बैडमिंटन, 2018 के पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda
(a) केंटो मोमोता और अकाने यामागुची
(b) एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और कैरोलिना मारिन✔
(c) केंटो मोमोता और चेन यूफेई
(d) चोउ तिएन-चेन और अयाका ताकाहाशी

Q.8 साइक्लिंग प्रतियोगिता ट्रैक एशिया कप, 2018  की पदक तालिका में शीर्ष पर कौन-सा देश रहा?
HP Exams Adda
(a)  भारत✔
(b) इंडोनेशिया
(c)  ऑस्ट्रेलिया
(d) हांगकांग

Q.9 हाल ही में कौन-सा राज्य स्मार्ट ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू करने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य बना?
HP Exams Adda
(a) अरुणाचल प्रदेश✔
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय

Q.10 हाल ही में संपन्न 13वीं सिलेसियन ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने 48 किग्रा. भार वर्ग में कजाखस्तान की एगेरिम कसानायेवा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता?
HP Exams Adda
(a) एल. सरिता देवी
(b) एम.सी. मैरीकॉम✔
(c) पूजा रानी
(d) लवलीना बोरगोहेन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.