Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

19 December 2018

हिन्दी व्याकरण Quiz-HND-26

Q.1.’ऐल’ प्रत्यय से बना हुआ शब्द है ?
A.नकेल
B.नयने
C.मूँछैल✔
D.विषैला

Q.2.’मधुआ’ शब्द में प्रत्यय है ?
A.उवा✔
B.ऊवा

C.वा
D.आ

Q.3.’खगोल’ का पर्यायवाची शब्द है ?
A.भूगोल
B.नभ✔
C.खेचर
D.नभचर

Q.4.’साहसी’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
A.निस्सार
B.भीरु✔
C.विस्मृत
D.विरल

Q.5.’मुख्य’ का विलोम शब्द?
A.प्रमुख
B.गौण✔
C.प्रधान
D.हेय

6. जिसका जन्म पहले हुआ हो के लिए एक शब्द बताएं?
A) पूर्वी
B) पूर्वतर्ती
C) अग्रिम
D) अग्रज ✔

7. पिता के पिता के पिता के लिए एक शब्द बताइए?
A) प्रपितामह
B) प्रतिपितामह
C) महापितामह ✔
D) पूर्व पितामह

8. जलधि शब्द का पर्यायवाची क्या है?
A) नहर
B) नाव
C) नदी
D) समुद्र ✔

9. पंकज शब्द का पर्यायवाची क्या है?
A) सूर्य
B) कमल ✔
C) चंद्रमा
D) अमृत

10. दूध शब्द का वर्ग क्या है?
A) तत्सम
B) देशज✔
C) तद्भव
D) शंकर

11. वादी का विलोमार्थी शब्द बताइए?
A) अमवादी
B) कुवादी
C)अनुवादी
D) प्रतिवादी✔

12. भारत की कोकिला किसे माना गया है?
A) सुभद्रा कुमारी चौहान
B) महादेवी वर्मा
C) सरोजिनी नायडू ✔
D) मीराबाई

13. छत्रपति शिवाजी की प्रशंसा में किसने कविताएं लिखी?
A) रसखान
B) भूषण ✔
C) बिहारी
D) सूर्यकांत त्रिपाठी

14.चाक शब्द का तत्सम रूप है?*
A) चक्रवा
B) चाकू
C) चक्र ✔
D)चक

15. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम कौन सा है?
A) सुहाग
B)भाभी
C) रीस
D)मनुष्य ✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.