प्रश्न 1 कार्यालयी पत्र में सबसे ऊपर लिखा जाता है -
(अ) पत्र क्रमांक
(ब) दिनांक
(स) कार्यालय का स्थान
(द) प्रेषिति को संबोधन
प्रश्न 2 पूर्व में प्रेषित पत्र की याद दिलाने के लिए भेजा
जाने वाला पत्र कहलाता है -
(अ) पत्रिपत्र
(ब) अनुस्मारक
(स) निविदा
(द) विज्ञप्ति
प्रश्न 3 व्यवसायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में पत्र-लेखन
क्या कार्य करता है -
(अ) स्थायी प्रलेख का
(ब) कुशलमंगल पूछने का
(स) शिष्टाचार निभाने का
(द) आमंत्रण देने का
प्रश्न 4 टिप्पण लेखन में उच्च अधिकारी किस ओर हस्ताक्षर
अंकित करता है -
(अ) दायीं ओर
(ब) बायीं ओर
(स) मध्य में
(द) पत्र के आरम्भ में
प्रश्न 5 एक ही पत्र जब एक साथ कई प्रेषितियों को भेजा जाता
है तो इसे कहते हैं -
(अ) ज्ञापन
(ब) विज्ञप्ति
(स) परिपत्र
(द) अधिसूचना
प्रश्न 6 कार्यालयी पत्रों की भाषा कैसी होनी चाहिए ?
(अ) सरल भाषा
(ब) मुहावरेदार भाषा
(स) औपचारिक भाषा
(द) बोलचाल की भाषा
प्रश्न 7 कौनसा पत्र 100 से अधिक संख्या में किसी को भी
भेजा जा सकता है ?
(अ) परिपत्र
(ब) कार्यालय पत्र
(स) अनुस्मारक
(द) निविदा सूचना
प्रश्न 8 किसी सरकारी पत्र का प्राप्त होने में देरी हो जाय तो, पुनः याद दिलाने
के लिए जो पत्र भेजा जाता है, उसे कहते है -
(अ) तार भेजा
(ब) अनुस्मारक
(स) परिपत्र
(द) पृष्ठांकन
प्रश्न 9 उत्तमपुरूष शैली में लिखा जाने वाला पत्र है -
(अ) परिपत्र
(ब) कार्यालय ज्ञापन
(स) कार्यालय आदेश
(द) अर्ध-शासकीय पत्र
प्रश्न 10 अर्धशासकीय पत्र में अधिकारी को संबोधित करने की
शैली होती है -
(अ) सेवा में निदेशक
(ब) महोदय
(स) प्रिय श्री रमेश
(द) मान्यवर
Answers:
1.c
2.b
3.a
4.a
5.c
6.c
7.a
8.b
9.d
10.c