हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान HPGK-2021/06(हिमाचल के पुरस्कार पर आधारित)
Q.1 पहला पहाड़ी कविता अवार्ड (1983) में किसे दिया गया था?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) किंकरी देवी
B) बाबा कांशी राम
C) बिरयाम सिंह
D) जयदेव किरण
Q.2 हिंदी साहित्य के लिए पहला चंद्रधर शर्मा गुलेरी अवार्ड किसे दिया गया?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) भवानी दत शर्मा
B) श्री केशव सिंह
C) मियां गोवर्धन सिंह
D) प्रकाश चन्द
Q.3 1986 में उत्कृष्ट हिमाचली सांस्कृतिक साहित्य के लिए पहला वाई0 एस0 परमार अवार्ड किसे दिया गया था?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) मियां गोवर्धन सिंह
B) वाई0 एस0 परमार
C) मियां जवाहर सिंह
D) प्रकाश चन्द
Q.4 उत्कृष्ट पहाड़ी साहित्य के लिए पहला पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम अवार्ड 1989 को किसे दिया गया था?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) सुमन रावत
B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
C) जयदेव किरण
D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 भाषा, कला और साहित्य पहला पहाड़ी शिखर सम्मान 1994 में किसे मिला था?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) राजा वीरभद्र सिंह
B) भवानी दत शर्मा
C) देवराज शर्मा
D) टी एस नेगी
Q.6 1958 प्रथम नेशनल टीचर्स अवार्ड पाने वाले हिमाचली शिक्षक कौन हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) मलूक राज
B) कौशल ठाकुर
C) प्रकाश चन्द
D) दिनेश सिंह
Q.7 सबसे पहला परशुराम अवार्ड निम्न में से किसने जीता है?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) सुमन रावत (1987)
B) डिक्की डोलमा (1994)
C) प्रियंका नेगी (2012)
D) सीता गोसाईं (2009)
Q.8 2011-12 में भारत का सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम हिमाचली हैं
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) विजय कुमार (हमीरपुर)
B) समरेश जंग ( सिरमौर)
C) शिव केशवन (मनाली)
D) वाइकिंग भानू ( लाहौल स्पिति)
Q.9 अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) सीता गौसाई
B) सुमन रावत
C) राधा देवी
D) दीपिका शर्मा
Q.10 वह क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें परशुराम परस्कार मिला है?
HP Exams Adda-HPGK-2021/06
A) ध्रुव पांडे
B) राजीव नैय्यर
C) सकालजंग दोरजी
D) शमशेर सिंह