Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

25 May 2021

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2021/18

 1. फसल बीमा योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में किस फसल को बीमित किया गया है?

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) मशरूम 

(b) सेब

(c) चाय

(d) आलू


2.शाहनहर सिंचाई परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है? HAS 2016

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) काँगड़ा

(b) सिरमौर

(c) शिमला

(d) हमीरपुर



3. 'कल्ह' का आशय है

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) छोटी नालियाँ

(b) कुर

(c) ट्यूयौल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


4. हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केन्द्र खोला गया। 

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) ज्यूरी (शिमला)

(b) नगवाई (मण्डी)

(c) ताल (हमीरपुर)

(d) उपरोक्त सभी


5. हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगोरा खरगोश फार्म खोला गया है?

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) कन्दवाड़ी (काँगड़ा)

(b) आनी (कुल्लू)

(c) ताल (हमीरपुर)

(d) रामपुर (शिमला)


6. हिमाचल प्रदेश में प्राप्त महाशीर और मिरं कॉर्प किसकी प्रसिद्ध किस्में है? Naib Tehsildar (Pre) 2008

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) हल्दी

(b) मशरूम

(c) मछली

(d) भेड़


7.नाथपा से झाकड़ी तक सुरंग की लम्बाई कितनी है?Excise & Taxation Inspector (Prel 2008)

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) 22.7 किमी 

(b) 299 किमी

(c) 27.8 किमी

(d) 236 किमी


8.विश्व बैंक की सहायता से हिमाचल प्रदेश में निर्मित 1500 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना कौन-सी है? HAS (Main) 1998

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) पार्वती परियोजना

(b) नाथपा-झाकड़ी परियोजना

(c) शानन जलविद्युत परियोजना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


9.हिमाचल प्रदेश की कौन-सी जलविद्युत परियोजना पूर्णतया भूमिगत है? Sub Inspector Exam 2008

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) संजय गांधी जलविद्युत परियोजना

(b) नाथपा झाकड़ी परियोजना

(c) पार्वती परियोजना

(d) उपरोक्त सभी


10.16.95 मेगावाट की आन्ध्रा जलविद्युत परियोजना कहाँ पर स्थित है? Supervisor Exam 2008

HP Exams Adda-HPGK-2021/18

(a) मण्डी

(b) सिरमौर

(c) शिमला

(d) बिलासपुर

ये भी पढें

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान -HPGK-2021/17 (From HP STOREKEEPER EXAMS)

Answer Key :-HPGK-2021/18

Q.NoAnswer
1B
2A
3A
4D
5A
6C
7C
8B
9A
10C


Read Also 👇👇👇

👉शिमला शहर की खास बातें क्या-क्या है ?आइये जानें

👉धर्मशाला, काँगड़ा, पालमपुर, बैजनाथ, ज्वालाजी के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से डाउनलोड करें

हिमाचल प्रदेश के गलेशयर (हिमनन्द)

हिमाचल प्रदेश की प्रमुख घाटियाँ





No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.